चंदौली, मई 25 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद । बलुआ थाना क्षेत्र के मोहनपुरवा गांव के समीप हाईवे पर गुरुवार की रात तेज रफ्तार कार-स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार जहां 55 वर्षीय भोला मौर्या की मौत हो गई थी। वहीं, 45 वर्षीय बीरेन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका इलाज वाराणसी में चल रहा था। शुक्रवार की रात इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गयी। घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गयी। परिजनों का रोकर बुरा हाल रहा। पपौरा गांव के रहने वाले भोला मौर्या और वीरेंद्र सिंह चहनियां से गुरुवार की रात में दवा लेकर स्कूटी से पपौरा लान में जा रहे थे। जहां वीरेंद्र के भाई की बेटी की शादी शुक्रवार को थी। मोहनपुरवा गांव के पास चहनियां से चंदौली वाया सैदपुर हाइवे पर सकलडीहा की तरफ से आ रही तेज स्पीड कार की जबरदस्त टक्कर में भोला और वीरेंद्र बुरी तरह से घ...