मैनपुरी, जुलाई 20 -- थाना क्षेत्र के ग्राम नगला दुर्जन में ससुरालीजनों से परेशान होकर विवाहिता ने मायके में आत्महत्या कर ली। विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद आरोपी ससुरालीजन फरार हो गए हैं। अतिरिक्त दहेज के रूप में कार और सोने की चेन मांगी जा रही थी। ये मांग पूरी न होने पर विवाहिता को प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस घटना के बाद आरोपियों की तलाश कर रही है। थाना क्षेत्र के ग्राम भगवंतपुर निवासी अनुज पुत्र भूमिराज ने तहरीर देकर शिकायत की कि उन्होंने अपनी पुत्री शिल्पी की शादी 27 जुनवरी 2024 को नगला दुर्जन निवासी अतुल यादव पुत्र मुकेश चंद्र के साथ की थी। शादी के बाद पति अतुल, स्वसुर मुकेश, सास मीना, ननद मोनी, नाना दाताराम पुत्र धनीराम निवासी नगला डांडा अतिरिक्त दहेज में कार और सोने...