वाराणसी, फरवरी 22 -- कछवांरोड, संवाद। रूपापुर (मिर्जामुराद) स्थित एक ढाबे के सामने हाईवे पर शुक्रवार देर रात कार में पीछे से मालवाहक ने तेज टक्कर मार दी। कार और मालवाहक सवार 17 श्रद्धालु घायल हो गए। मिर्जामुराद पुलिस ने सभी को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। कार सवार झारखंड के दूधी माटी (कोडरमा) निवासी संतोष शर्मा परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे थे। जैसे ही रूपापुर के पास कार धीमी की, पीछे से आ रहे मालवाहक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार 35 वर्षीय संतोष शर्मा, उनकी पत्नी 30 वर्षीय खुशबू , 40 वर्षीय श्वेता शर्मा, 42 वर्षीय अंजलि शर्मा, 60 वर्षीय मंजू देवी घायल हो गईं। माहवाहक सवार चौबेपुर थाना क्षेत्र के राजपुर (कमौली) गांव निवासी 45 वर्षीय संतोष कुमार राय, 27 वर्षीय राज राय, 17 वर्षीय सचिन, 17 वर्षीय ...