मऊ, फरवरी 16 -- मऊ, संवाददाता। सरायलखंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत ताजोपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित फोरलेन पर शनिवार की शाम बोलेरो वाहन और कार की आमने-सामने भिड़न्त हो गई। दुघर्टना में कार के परखच्चे उड़ गए साथ ही साथ कार और बोलेरो वाहन चालक को गंभीर घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। रानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरहट निवासी कार चालक 25 वर्षीय पंकज प्रजापति शनिवार की शाम को किसी काम को लेकर बकवल गांव में आया हुआ था। वापस लौटते समय अभी वह ज्यों ही ताजोपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित फोरलेन सड़क पर पहुंचा था कि इसी दौरान अचानक विपरित दिशा से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो वाहन से जोरदार भिड़न्त हो गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के बाद काफी संख्या में आसपास के लोग एकत्र हो गए। साथ ही साथ सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी पहुंच गई। पुलिस...