फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 20 -- कायमगंज, संवाददाता गुरुग्राम के बादशाहपुर निवासी अवनीश, प्रेम, प्रशांत और सुबोध अपनी रिश्तेदारी में शामिल होने कायमगंज आए थे। वापसी के दौरान उनकी कार थाना भोगांव क्षेत्र के गांव मीरपुर के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और घायलों के परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और सभी को गंभीर अवस्था में सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार जारी है। इसी तरह एक अन्य हादसे में नगर से सटे गांव पितौरा निवासी अरशद अपने दो साथियों के साथ बाइक से अहमदगंज गया था। लौटते समय गांव भुड़िया के पास उनकी बाइक की टक्कर सामने से आ रही महमदीपुर निवासी ऋषिपाल की बाइक से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों युवक दूर जा गिरे। ह...