पलामू, अक्टूबर 3 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा खुर्द मोहल्ले में एनएच-39 पर गुरुवार की दोपहर के बाद कार और बाइक के बीच हुई टक्कर में 45 वर्षीय राकेश कुमार की मौत हो गई। मृतक की पत्नी इस दुर्घटना में गंभीर स्थिति में मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच भर्ती कराया गया जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए परिजनों ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज भी जारी है। मृतक की पहचान चैनपुर अंचल के नाजीर सह नावाबाजार थाना क्षेत्र के बसना गांव निवासी के रूप में की गई। एमआरएमसीएच स्थित टीओपी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। शुक्रवार को चैनपुर प्रखंड सह अंचल के कर्मियों ने शोकसभा कर राकेश कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की। घटना के बाद मेदिनीन...