दुमका, अक्टूबर 4 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। हंसडीहा-दुमका मुख्य मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के पटरा बांध के समीप शुक्रवार को बाइक और कार में भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे इलाज के लिए हंसडीहा पुलिस के मदद दुमका पहुंचाया गया। जहां एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हंसडीहा थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी मानिक मांझी के रूप में की गई है। वहीं घायल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार बाइक सवार हंसडीहा के रास्ते दुमका की ओर जा रहा था, जबकि कार विपरीत दिशा से आ रही थी जैसे ही दोनों वाहन पटरा बांध गांव के समीप पहुंची दोनों वाहन की आपस में भीषण टककर हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवा को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज दुमका...