गाजीपुर, दिसम्बर 1 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर को चंदौली से जोड़ने वाले रामकरन सेतु गंगा पुल पर तेज रफ्तार कार व बाइक की भीषण टक्कर में बाइक सवार अंडर ट्रेनिंग पुलिसकर्मी सहित तीन लोग घायल हो गए। काफी देर तक पुल पर बीच सड़क ही पड़े रहने के बाद किसी राहगीर ने एम्बुलेंस को सूचना देकर बुलाया और उन्हें अस्पताल भेजा। वहीं मौके पर सैदपुर व मारूफपुर से भी पुलिस पहुंच गई थी। जानकारी के मुताबिक कटारी के 23 वर्षीय विजय यादव पुत्र हरिद्वार यादव यूपी पुलिस में भर्ती हुआ है और अभी ट्रेनिंग कर रहा है। ट्रेनिंग पर जाने के लिए उसे ट्रेन पकड़ने औड़िहार जाना था। ऐसे में उसके साथी रमद्दतपुर निवासी 22 वर्षीय त्रिलोकनाथ पुत्र रिपुदमन सिंह व 23 वर्षीय अमरनाथ कुशवाहा पुत्र रामसिंह कुशवाहा विजय को बाइक से छोड़ने के लिए औड़िहार जा रहे थे। अभी वो गंगा पुल के बीच मे...