पलामू, अक्टूबर 3 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा खुर्द के एन एच पर गुरुवार के दोपहर के बाद कार और बाइक के बीच हुई टक्कर में चैनपुर अंचल के नाजीर सह नावा बाजार थाना क्षेत्र के बसना गांव निवासी 45 वर्षीय राकेश कुमार की मौत हो गई है।जबकि मृतक के पत्नी को गंभीर स्थिति में मेदिनीनगर एमआरएमसीएच भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए परिजनों ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी है। सुचना पाने के बाद मेदिनीनगर एमआरएमसीएच स्थित टीओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।घटना के सुचना पाते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर कार को जब्त करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। सदर थाना प्रभारी लाल जी ने ...