गिरडीह, दिसम्बर 5 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र में रफ्तार का कहर एक फिर सामने आया है। रफ्तार की कहर ने एक युवक की जिंदगी ले ली है जबकि दो युवक जिंदगी के लिए अस्पताल में संघर्ष कर रहे हैं। रफ्तार का कहर इस बार नेशनल हाईवे के सर्विस रोड पर गुरुवार रात में माहुरी के पास बरपा है। धनबाद से बरही की ओर जा रही कार और गैड़ा से बगोदर की जा रही बाइक के बीच सर्विस रोड में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक एवं कार का एक - एक टायर भी ब्लास्ट कर गया। बाइक पर तीन युवक सवार थे। इससे तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए। इलाज के लिए घायलों को बगोदर ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां तीनों का प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। इस दौरान गंभीर रुप से घायल सूरज कुमार की रास्ते में ही मौत हो गई जबकि इसी गांव के मुकेश कुमार एवं फूलचंद कुमार घाय...