मऊ, नवम्बर 16 -- रानीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरहट पुलिया के पास शनिवार की शाम तेज रफ्तार कार और बाइक में भिड़न्त हो गई। सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि मृतक युवक का शव कब्जे में लेकर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुरा निवासी 30 वर्षीय अनिल बनवासी अपने दो अन्य साथियों के साथ मजदूरी करके वापस लौट रहा था, इसी दौरान विपरित दिशा से आ रहे कार से जोरदार भिड़न्त हो गई। हादसे में बाइक सवार मजदूर अनिल बनवासी की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि उसके दो अन्य साथी 27 वर्षीय शैलेश सिंह उर्फ गोलू सिंह और 17 वर्षीय श्याम सुन्दर को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है...