गोरखपुर, अगस्त 2 -- बांसगांव। बांसगांव-कुसमौल मार्ग पर सामने से आ रही मारुति इको से बुलेट की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बुलेट सवार शिक्षक घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वस्थ केंद्र बांसगांव में भर्ती कराया गया है। बांसगांव स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य प्रदीप शर्मा विद्यालय से शिक्षण कार्य निपटाकर अपने गांव जा रहे थे। धोबहा घाट पुल के आगे एक कार से उनके बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में प्रदीप शर्मा उछलकर कार के शीशे पर गिर गए, जिससे उनके चेहरे, जबड़े पर गम्भीर चोट आई। उनकी बुलेट का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। गम्भीर रूप से घायल प्रदीप शर्मा को तुरंत बांसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डाक्टरों ने उनका इलाज शुरू कर दिया है। घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके...