लातेहार, जून 15 -- चंदवा, प्रतिनिधि। रांची-चतरा मुख्य मार्ग अंतर्गत थाना क्षेत्र के भूषाढ़ नदी के समीप शनिवार को यमाहा बाइक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक व कार के परखच्चे उड़ गए व बाइक सवार युवक मो हमजा पिता मुस्लिम मियां (चकला) गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद चंदवा पुलिस मौके पर पहुंची व स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचाया। जहां डॉ प्रकाश बड़ाईक की देखरेख में प्राथमिक प्राथमिक उपचार के बाद हमजा की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि हमजा के सिर पर काफी गंभीर चोट आई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि हमजा चंदवा बाजार से चकला अपने घर लौट रहा था, जबकि कार नगर से चंदवा की ओर आ रही थी। इसी द...