देवघर, मई 15 -- सारठ,प्रतिनिधि। सारठ देवघर मुख्य सड़क एनएच114ए पर खेरबनी मोड़ के निकट बाइक और कार में जोरदार टक्कर हो गया। जिसमें बाइक पर सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। इसको लेकर घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि देवघर की तरफ से आ रही एक कार ने सारठ की तरफ से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक चालक व सवार थाना क्षेत्र के सबेजोर निवासी 21 वर्षीय शोएब शेख, 21 वर्षीय अरबाज शेख व 7 वर्षीय बच्ची आयात प्रवीण गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने सभी घायलों को उठाकर सारठ सीएचसी पहुंचाया। जहां पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज़ के लिए देवघर भेज दिया। वहीं कार पर सवार सभी लोग व चालक मौके पर से फरार हो गए। कार और बाइक के आमने-सामने टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुर्घटना में ब...