हाजीपुर, जुलाई 2 -- चेहराकलां । सं.सू. चेहराकलां प्रखंड के करौना से गोरौल जाने वाली सड़क में मंगलवार की शाम बाइक एवं कार में टक्कर हुई। जिसमें चार व्यक्ति जख्मी हो गए। घटना की सूचना पर गोरौल एवं कटहरा थाना पुलिस पहुंची। जख्मी को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार करौना से गोरौल जाने वाली मार्ग में बाइक एवं कार में टक्कर हुई। जिसमें चार लोग हुए जख्मी। जख्मी की पहचान गोरौल थाना क्षेत्र सराय अफजल मो साहिद उर्फ मो साहेब एवं मो सोहराब के रूप में हुई। दो बाइक सवार थे। कार पर मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सरिता एवं चालक के रूप में हुई है। सभी जख्मी को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया है। बाइक सवार गोरौल से करौना की ओर से जा रहे थे। करौना से गोरौल की ओर जा रहे थे। इसी दौरा...