गया, नवम्बर 25 -- गया-पटना नेशनल हाईवे 22 पर बेलागंज थाना इलाके के फतेहपुर गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। दूसरा व्यक्ति गंभीररूप से जख्मी हो गया। मृतक की पहचान गया शहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कईया गांव के राजबल्लभ यादव के पुत्र राहुल कुमार (24) के रूप में हुई है। घटना सोमवार की देर रात की है। राहुल एक बारात से अपनी बाइक से लौट रहा था उसी दरम्यान तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों युवक घायल होकर गिर पड़े। डायल 112 की टीम ने दोनों घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलागंज में लाया। जहां डॉक्टर ने राहुल को मृत घोषित कर दिया और दूसरे को गंभीर स्थिति की देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। थाना अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि शव को पोस्ट...