हापुड़, नवम्बर 28 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में गढ़ रोड पर मन्नत होटल कट के सामने गुरुवार को हापुड़ की ओर से आ रही बाइक में अनियंत्रित बोलेरो के चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार थाना देहात क्षेत्र के गांव लालपुर का रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची बाबुगढ़ पुलिस और एंबुलेंसकर्मियों ने घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।घायल की स्थिति स्थिर है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...