पीलीभीत, मई 23 -- पीलीभीत। टनकपुर हाईवे पर कार और बाइक की टक्कर के बाद दोनों पक्षों में गालीगलौज के बाद जमकर मारपीट हुई। सूचना मने पर डायल 112 और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। सदर कोतवाली क्षेत्र के बेनहर चौराहे पर बुधवार रात 10 बजे बाइक और कार की टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में गलागलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई। बाइक सवार का आरोप था कि वह कॉलोनी में जाने के लिए मुड़े, इस दौरान तेज रफ्तार में आई कार ने टक्कर मार दी। टोकने पर कार के चालक पर दोबारा बाइक में टक्कर मारने का आरोप लगाया। वहीं कार चालक का आरोप था कि अचानक ब्रेकर के बाद बाइक को मोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को कोतवाली ले गई। हालांकि किसी पक्ष की ओर से पुलिस को तेरी नहीं दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...