बिजनौर, अक्टूबर 22 -- एक कार ने दो बाईकों में पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार कर बाईकों पर सवार सात लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया,जबकि एक बाइक पर सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के पश्चात कार चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। सभी घायलों को पुलिस व राहगीरों की सहायता से एंबुलेंस 108 द्वारा नगीना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जहां से कुछ घायलों को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मायना किया,और मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। घटना से मृतक के परिजनों में शोक व्याप्त हो गया और कोहराम मच गया। मंगलवार को 2:30 बजे बुंदकी मार्ग पर स्थित ग्राम मुगलवाला के सामने उस समय एक दर्दनाक और बड़ा हादसा हो गया, जब एक अज्ञात कार चालक ने सड़क पर जा रही दो बाईकों में पीछे से टक्कर मा...