हापुड़, नवम्बर 26 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला कसेरठ बाजार निवासी एक विवाहिता महिला को ससुरालियों ने कार व पांच लाख की डिमांड पूरा नहीं करने पर उसके साथ मारपीट करते हुए उसे घर से बेघर कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने उसकी गला दबाकर हत्या का भी प्रयास किया। अब पीड़िता ने आरोपी पति सहित ससुरालियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। कसेरठ बाजार निवासी नेहा अग्रवाल ने बताया कि उसकी शादी जिला गाजियाबाद के सेक्टर 23 संजय नगर बी ब्लॉक निवासी नितिन कुमार सिंघल के साथ 08 नवंबर 2019 को हुई थी। शादी में उसके पिता द्वारा करीब 50 लाख रुपये खर्च किए थे। शादी में मिले दान-दहेज से पति नितिन कुमार सिंघल, ससुर पवन कुमार सिंघल, सास सुधा सिंघल, जेठ विनय सिंघल, जेठानी गुंजन सिंघल, ननद पूजा अग्रवाल खुश नहीं थे। आए दिन उसे कम दहेज का ताना मारा ...