बरेली, दिसम्बर 29 -- हाफिजगंज। कार व एक लाख नकद के लिए वर पक्ष ने रिश्ता तोड़ निकाह करने से इनकार कर दिया। लड़की के पिता की तहरीर पर मंगनी में आने वाले नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना हाफिजगंज के गांव सेंथल निवासी बाबू ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसने अपनी पुत्री हिना का रिश्ता वसीम पुत्र हिकमत निवासी ग्राम शेरपुर, थाना पूरनपुर, जिला पीलीभीत के साथ तय किया था। वसीम के परिवार वाले उसकी पुत्री को पसंद कर रिश्ता तय कर गए। बीते 26 नवंबर को वसीम करीब 50 लोगों को लेकर मंगनी में आए तो उन्होंने काफी खर्च किया। आरोप है कि कुछ दिन बाद वर पक्ष ने उनको सूचना भिजवाई कि दहेज में एक लाख नकद और कार चाहिए। पंचायत में लड़के को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह शादी करने को तैयार नहीं हुआ। पुलिस ने लड़के के पिता हिकमत भाई, मोहम्मद मि...