कौशाम्बी, फरवरी 22 -- पिपरी थाने के शाहपुर पेरवा गांव की एक युवती के रिश्ते को दहेज की मांग पूरी न होने पर तोड़ दिया। पीड़ित परिवार ने शनिवार को मामले की शिकायत सीओ से करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई। शाहपुर पेरवा गांव निवासी विजय पाल पुत्र मिश्री लाल पाल ने बताया कि तीन साल पहले उसकी बहन का रिश्ता करारी थाने के पवारा गांव निवासी अभिषेक पाल पुत्र संगम लाल के साथ तय हुआ था। शादी का दबाव बनाने पर वर पक्ष टाल मटोल करते रहे। इधर बीच दबाव बनाने पर उन लोगों ने दहेज में कार के साथ दस लाख रुपये नकद की डिमांड कर दी। दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी करने से इंकार कर दिया। विजय के अनुसार वह लोग रिश्तेदारी में युवती के चरित्र को लेकर बदनाम कर रहे हैं। शनिवार को भाई ने मामले की शिकायत सीओ से करते हुए जांच कराकर तीनों आरोपियों के ख...