हापुड़, जुलाई 14 -- हापुड़ संवाददाता। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के खुर्जा रेलवे लाइन बाईपास के पास 16 अप्रैल को पीछे से कार में टक्कर मारने के बाद ऑटो चालक व उसके तीन साथियों ने कार चालक के साथ जमकर मारपीट कर घायल कर दिया था। आरोप है कि आरोपियों ने पीड़ित से 7800 रुपये छीन लिए थे। न्यायालय के आदेश पर थाना हापुड़ देहात पुलिस ने ऑटो चालक व तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव सादिकपुर निवासी अंशुल सिरोही ने बताया कि 16 अप्रैल को वह कार में सवार होकर अपने मामा के घर गांव मोहम्मदपुर खुडलिया जा रहा था। आरोप है कि दोपहर समय करीब एक बजे खुर्जा रेलवे लाइन बाईपास के पास पहुंचने पर पीछे से आ रहे ऑटो ने उनकी कार में टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने से वह घायल हो गए था और कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके ...