मुरादाबाद, अक्टूबर 4 -- नगर के स्योहारा रोड स्थित नूरी मार्केट के सामने शुक्रवार देर रात कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि ट्रॉली में सवार जायरीन मामूली रूप से घायल हुए। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पीलकपुर गुमानी निवासी ग्रामीण शुक्रवार देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली से उत्तराखंड स्थित कालू सैयद की दरगाह से घर लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे जब ट्रैक्टर-ट्रॉली नूरी मार्केट के पास पहुंची, तभी सामने से तेज रफ्तार कार ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चालक नशे में था। बताया जाता है कि इससे पहले भी वह सड़क पर खड़े एक डंपर से टकरा चुका था, जिसके बाद वह वहां से भाग निकला और थोड़ी देर बाद नूरी मार्केट के पास ट्रैक्...