बिहारशरीफ, मार्च 8 -- कार और ऑटो में टक्कर, शिक्षक समेत दो की गयी जान हरनौत थाना क्षेत्र के गोनावा रोड में पेट्रोल पंप पुल के पास हादसा टक्कर के बाद दोनों वाहन हवा में उछलकर 30 फीट गहरे गड्ढे में गिरे दोनों रिश्ते में थे साढ़ू, शादी समारोह में शामिल हो लौट रहे थे घर फोटो : कार : हरनौत के गोनावा रोड में पुल के नीचे पानी में क्षतिग्रस्त टेम्पो और कार। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। हरनौत थाना क्षेत्र के गोनावा रोड में पेट्रोल पंप पुल के समीप ऑटो और कार में भीषण टक्कर हो गयी। हादसे में ऑटो पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियां हवा में उछलने के बाद 30 फीट गहरी खाई में चली गई। मृतकों में नूरसराय थाना क्षेत्र के मेयार गांव निवासी स्व. सरयुग पासवान के 58 वर्षीय पुत्र रामप्रवेश पासवान एवं पटना जिला के सकसोहरा ...