जमुई, अगस्त 9 -- चकाई । निज प्रतिनिधि चकाई देवघर मुख्य मार्ग में योगीडीह मोड़ के पास कार और ऑटो की आमने सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो में सवार चार शिक्षिका और चालक घायल हो गए। जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह सभी शिक्षिकाएं देवघर से ऑटो पर सवार होकर चकाई अपने अपने विद्यालय आ रही थी। इसी क्त्रम में चकाई देवघर मुख्य मार्ग में योगीडीह मोड़ के पास अचानक दूसरी ओर से आ रहे कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी ।जिससे ऑटो सवार सभी शिक्षिकाएं एवं चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी शिक्षिका प्रखंड के पेटरपहाड़ी पंचायत के विभिन्न स्कूलों में जा रही थीं। घायल शिक्षिका में खुशबू कुमारी नवीन प्राथमिक विद्यालय कनदनी,स्वाती ठाकुर मध्य विद्यालय उरवा,स्वाति कुमारी उत्क्त्रमित मध्य विद्यालय बालागोजी,सोनी उत्क्त्रमित मध्य विद्यालय पेटरपहाड़ी शामिल हैं। वह...