बक्सर, दिसम्बर 2 -- पेज तीन के लिए ---- हादसा चौकियां गांव के समीप फोरलेन पर मंगलवर की दोपहर हुई घटना जख्मियों का धरहरा के एक निजी अस्पताल में कराया गया इलाज कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर सड़क हादसों का दौर लगातार जारी है। मंगलवार की दोपहर चौकियां गांव के समीप आरा-बक्सर फोरलेन पर कार और ऑटो की हुई भिड़ंत में लगभग आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए। जख्मी सभी लोगों को धरहरा गांव स्थित एक निजी अस्पताल में भर्जी करवाया गया, जहां सबकी हालत खतरे से बाहर है। बताया जाता है कि ऑटो ब्रह्मपुर से डुमरांव जा रही थी, तभी चौकियां गांव के समीप तेज रफ्तार जा रही एक बेलगाम कार ने पीछे से उसे जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार लोग दानापुर से ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गरहथा कला गांव जा रहे थे, लेकिन लोकेशन की जानकारी नहीं हो...