गिरडीह, दिसम्बर 1 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी-गिरीडीह पथ डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा के समीप रविवार को कार और ऑटो के बीच हुई टक्कर में ओटो में सवार दो महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में दो व्यक्ति को रेफरल अस्पताल डुमरी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। वहीं तीन घायलों का उपचार क्षेत्र के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गिरिडीह की ओर से यात्री लेकर एक ऑटो डुमरी की ओर आ रहा था। इसी क्रम में जामतारा के समीप उसी दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। कार की टक्कर मारे जाने से ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क से उतार कर एक गड्ढे में जा गिरा। इस दुर्घटना में ऑटो में सवार हाजरा खातून, नासिर अंसारी, लैला खा...