बागपत, जुलाई 1 -- बालैनी स्टैंड पर कार और ई-रिक्शा की टक्कर में मिनी मेट्रो में बैठे तीन बच्चे घायल हो गए। ग्रामीणो ने तीनों घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार की शाम बालैनी स्टैंड पर एक तेज रफ्तार कार ने गलत साइड में जाकर ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। जिससे उसमें सवार बालैनी निवासी तीन बच्चे ऋतिक, विराट और अंजली गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणो ने तीनों घायल बच्चो को उपचार के लिये बालैनी के देव भूमि हॉस्पिटल में भर्ती कराया। घायल बच्चो के परिजनों ने आरोपी कार चालक के खिलाफ घटना की तहरीर थाने में दी है पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...