घाटशिला, दिसम्बर 15 -- पोटका। पोटका एवं सुंदर नगर थाना क्षेत्र के सीमा पर बालीडीह में रविवार दोपहर तेज रफ्तार कार ने बस को ओवरटेक करने के क्रम में ऑटो रिक्शा को टक्कर मारा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की ओटो के परखच्चे उड़ गए वही कार में सवार एक 12 साल की बच्ची, चार महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। घायलों की स्थिति गंभीर है। ग्रामीणों द्वारा कार सवार को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग किया की घायलों को तत्काल इलाज मुहैया कराया जाए। दुर्घटना के शिकार परिवार राजनगर थाना क्षेत्र के केशरसोरा से एक कार्यक्रम के दौरान चिरूगोड़ा लौट रहे थे। इस बीच घटना घटी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...