लखीसराय, मई 30 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पटना जिला के पचमहला थाना क्षेत्र के रामपुर डुमरा गांव स्थित मुख्य सड़क पर गुरुवार को स्विफ्ट डिजायर कार एवं ऑटो के आमने-सामने हुई टक्कर में ऑटो सवार एक युवक की मौत एवं तीन के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के औरे गांव निवासी स्व. झम्मन ठाकुर के 33 वर्षीय पुत्र धीरज ठाकुर के रूप में हुई है। वहीं घायल की पहचान मृतक के सगे भाई 55 वर्षीय अजय ठाकुर एवं 45 वर्षीय कारू ठाकुर, मृतक के भांजा बेगूसराय जिला के सरलाही बिजुलिया गांव निवासी उदय ठाकुर के 19 वर्षीय पुत्र संतोष ठाकुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सभी पीड़ित बिजुलिया गांव निवासी उदय ठाकुर की पुत्री सह मृतक अपनी भांजी के तिलक स...