लखनऊ, अगस्त 25 -- लखनऊ, संवाददाता एमपी एमएलए कोर्ट के वरिष्ठ सहायक ने लालबाग स्थित पंजाब ऑटो दुकान के मालिक व कर्मचारियों पर पिटाई का आरोप लगाया है। हजरतगंज पुलिस चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। एमपी एमएलए कोर्ट में वरिष्ठ सहायक नीरज श्रीवास्तव नीरज के मुताबिक 16 अगस्त को वह साढ़ू संतोष के साथ लालबाग स्थित पंजाब ऑटो दुकान पर कार में एसेसरीज लगवाने गए थे। नीरज का आरोप है कि जो एसेसरीज उन्होंने पसंद की थी कर्मचारी उसे न लगाकर दूसरी लगाने लगे। उन्होंने विरोध किया तो दुकान मालिक जसप्रीत, कर्मचारी रवि गुप्ता, जसदीप व प्रदीप पांडेय उन्हें धमकाने लगे। इसपर उनके साढ़ू ने विरोध जताया तो आरापियों ने धक्का देकर उन्हें दुकान से निकाल दिया। आरोपियों ने पांच घंटे बाद आकर कार ले जाने की बात कही। नीरज का आरोप है विरोध जताने पर आरोपित...