कानपुर, जुलाई 3 -- कानपुर। पुलिस के लिए क्षेत्र में लगातार हो रहीं चोरियां सिरदर्द बनती जा रही हैं। कुछ दिनों पूर्व हुई मोबाइल एसेसरीज कारोबारी के घर से 70 लाख की चोरी को पुलिस अभी तक खोल नहीं पाई है। वहीं बाइक सवार चोरों ने गांधीग्राम में जीटी रोड पर स्थित कार एसेसरीज की दुकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात समेत दो लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। चोरी करने के दौरान आरोपितों को लोगों के जगने का संदेह हुआ तो आरोपित मौके से अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर आरोपितों की तलाश शुरू की है। रेलबाजार के शांति नगर निवासी वीरेन्द्र प्रताप सिंह के अनुसार उनका गांधी ग्राम जीटी रोड के किनारे दूसरा मकान है। जो खाली पड़ा हुआ है। उनकी मकान के बाहर ही कार एसेसरीज की दुकान है। वीरेन्द्र के अनुसार बीती दो जुलाई की रात वह घर और दुकान म...