मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कांअी के शराब माफिया कार एसेसरीज के नाम पर इिल्ली में ट्रांसपोर्ट में शराब बुक कर मुजफ्फरपुर में सप्लाई कर रहे हैं। मोतिहारी पुरानी रोड स्थित एक ट्रांसपोर्ट में मंगाई गई शराब की खेप पकड़ी गई है। ट्रांसपोर्टर को शक होने पर उत्पाद पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस पहुंचती तब तक माफिया ट्रांसपोर्ट से माल मुक्त कराकर ऑटो से कांटी ले जा रहे थे। उत्पाद पुलिस ने पीछा करके लाल रंग के ऑटो पिकअप को कांटी में घेरा। ऑटो में 16 कार्टन शराब मिले। सभी टेटरा पैक शराब है, जो दिल्ली में निर्मित है। शराब के साथ कांटी के चैनपुर निवासी राहुल कुमार और राजा बाबू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि दिल्ली से शराब मंगाए जाने ट्रांसपोर्ट के जरिए मंगाई गई थी। ट्रांसपोर्ट कंपनी ने इ...