चेन्नई, जुलाई 14 -- साउथ की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान दर्दनाक हादसे में स्टंटमैन की जान चली गई। यह हादसा पा रंजीत की आने वाली फिल्म की शूटिंग के दौरान रविवार को हुआ। यह हादसा गाड़ी पलटने के एक जोखिमभरे स्टंट को फिल्माने के दौरान हुआ। उस दौरान स्टंटमैन एसएम राजू एसयूवी चला रहे थे। फिल्म अभिनेता विशाल ने इस हादसे पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर स्टंटमैन को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही उन्होंने राजू के परिवार का पूरी तरह से साथ निभाने का वादा किया है। वहीं, इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में क्या आया नजरराजू, तमिल ड्रामा सरपट्टा पारमबराय फिल्म के सीक्वल की शूटिंग में थे। यह फिल्म साल 2021 में आई थी। इसके सीक्वल के 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है। फिल्म के सेट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें राजू एसयूवी चलाते न...