गाज़ियाबाद, फरवरी 7 -- ट्रांस हिंडन। कौशांबी स्थित निजी बैंक की शाखा से राजनगर निवासी महिला के साथ एक लाख रुपये की ठगी हो गई। यह रकम कार नंबर की वांरटी बढ़वाने के नाम पर लिए गए चेक से की गई। बैंक से मैसेज आने के बाद ठगी का पता चला और फिर महिला ने कौशांबी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर सेक्टर छह निवासी महिला कविता रानी के अनुसार उनके पास 15 जनवरी को एक व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि उनकी कार के इंजन की पांच साल की वारंटी समाप्त हो गई है। एक लाख 24 हजार देकर फिर से इसे तीन साल के लिए बढ़वा सकते हैं। महिला ने इस दौरान उपरोक्त व्यक्ति द्वारा भेजे गए युवक को एक लाख 24 हजार की रकम का चेक दे दिया। चेक ले जाने वाले युवक ने उन्हें फिर कॉल किया और कहा कि वह बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से फोन कर दें। उन्होंने जैसे ही फोन...