बिजनौर, नवम्बर 14 -- नहटौर रोड पर मंडौरा में अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त होने से जीजा की मौत हो गयी जबकि दो साले घायल हो गये। नगीना क्षेत्र के गांव मठेरी निवासी मुजाहिद 32 वर्ष मौहल्ला शहीदनगर में अपनी ससुराल आया था। ससुराल से अपने दो सालों अफसार व आसिफ के साथ कार से सिजौली नहटौर जा रहे थे। नहटौर रोड नगर सीमा के पास ही गांव मंडौरा के पास कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होगयी। कार दुर्घटना में तीनों घायल होगये।घायल अफसार व आसिफ को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि गम्भीर घायल मुजाहिद को सरकारी एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र ले जाया गया जहाँ उसकी मौत होगयी। सम्बंन्धी परिजन कुछ वैधानिक कार्रवाई के बगैर ही शव को अपने घर ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...