मऊ, दिसम्बर 14 -- मऊ, संवाददाता। सरायलखंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़ुवा गोदाम फोरलेन के पास रविवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चली गई, लेकिन कार का पहिया एक बड़े पत्थर के पास जाकर रुक जाने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कार में सवार लोगों को किसी भी प्रकार का चोंट नहीं आया। स्थानीय लोगों और जेसीबी की माध्यम से कार को बाहर निकाला जा रहा है। मौके पर मौजूद नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल ने बताया कि कार में दो बच्चों समेत तीन लोग सवार थे। कार में सवार लोगों को चोंट नहीं आने के कारण वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...