सिद्धार्थ, नवम्बर 8 -- सिद्धार्थनगर। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बिस्कोहर-इटवा मार्ग पर शुक्रवार शाम एक कार अनियंत्रित होकर कठौतिया और पेंडारी के बीच पुल के पास सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में गिर गई। कार में गोरखपुर निवासी केके श्रीवास्तव, कुमुद श्रीवास्तव, कौशल किशोर श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव और कंचन श्रीवास्तव सवार थे। बताया जा रहा है कि सभी देवीपाटन मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। हादसे में सभी को हल्की चोटें आईं। राहगीरों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी अपने घर लौट गए। थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर रामदेव ने बताया कि किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई है, सभी सुरक्षित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...