मेरठ, नवम्बर 17 -- दौराला। दिल्ली दून हाई‌वे पर मेरठ से खतौली की ओर जा रही एक कार रविवार सुबह अनियंत्रित होकर खोखे में घुस गई गई। इस दौरान चाय का ठेला लगाने वाला एक व्यक्ति घायल हो गया। गांव दशरथपुर निवासी मलखान सिंह सकौती में खोखे में पान, बीड़ी, सिगरेट आदि बेचता है। रविवार को हाईवे किनारे सकौती कट के पास वह खोखा खोलकर सफाई कर रहा था। इसी दौरान एक अनियंत्रित कार ने मलखान को टक्कर मार दी। अनियंत्रित कार उसे टक्कर मारकर खोखो में जा घुंसी। हादसे में चाय खोखा संचालक घायल हो गया। गनीमत रही कि सुबह के समय सभी खोखे बंद थे, अगर सुबह का समय न होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए कार सवार गुडगांव निवासी जतिन, सोनू, अभिषेक को हिरासत में लेकर कार को कब्जे में लिया है। इंस्पेक्टर दौराला सुमन कुमार सिंह ने बताया कि घायल खो...