दुमका, जून 23 -- मसलिया प्रतिनिधि। जीयर झरना शिशु क्लब सुपायडीह की तत्वावधान में सुपायडीह फुटबॉल मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। फाइनल प्रतियोगिता कार्ल वाइन एफसी टीम मसलिया बनाम मार्डी स्टार रानीश्वर टीम के बीच खेला गया। जिसमें कार्ल वाइन एफसी टीम मसलिया ने 2-0 गोल से जीत दर्ज कर विजेता बनी। वही मार्डी स्टार रानेश्वर की टीम उपविजेता बनी। मौके पर कोलरकोंडा पंचायत के मुखिया वकील मुर्मू एवं काठलिया पंचायत के मुखिया बिंदुशिला हेंब्रम ने संयुक्त रूप से विजेता टीम कार्ल वाइन एफसी टीम को पंद्रह हजार एवं उप विजेता मार्डी स्टार को दस हजार रुपया देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं सेमी फाइनल में हारने वाले दोनों टीम को पांच पांच हजार रुपया देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर फेलिन मुर्मू, जायल मुर्मू, मंग...