अंबेडकर नगर, सितम्बर 9 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। किसी भी प्रकार की कार्रवाई से बचाने के लिए सीएमओ कार्यालय के एक स्टेनो द्वारा एक निजी अस्पताल संचालक से रुपये मांगे जाने का वीडियो सोमवार को वॉयरल हुआ। हालांकि हिन्दुस्तान वॉयरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सीएमओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्टेनों से कई महत्वपूर्ण कार्य छीन लिए। पूरा मामला डीएम के भी संज्ञान में लाया गया। बीते कुछ दिनों से सीएमओ डॉ संजय शैवाल द्वारा निजी अस्पतालों व अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कार्रवाई का सिलसिला चल रहा है। आए दिन छापेमारी की जा रही है। अस्पताल संचालकों का आरोप है कि कोई न कोई कमीं बताकर या तो लाइसेंस निरस्त कर दिया जा रहा है या फिर किसी अन्य प्रकार की कार्रवाई कर दी जाती है। इससे निजी अस्पताल व अल्ट्रासाउंड संचालकों में आक्रोश भी व्याप्त है। उनका कहना ह...