संतकबीरनगर, अगस्त 7 -- संतकबीरनगर, शोभित कुमार पांडेय। गोरखपुर में तैनात वन दरोगा ने गायब सीयूजी की वजह से विभागीय कार्रवाई होने के डर से बचने के लिए लूट की फर्जी कहानी गढ़ दी। लूट की झूठी स्क्रिप्ट तैयार करने में यूट्यूब और डायल 112 में तैनात अपने एक दोस्त की मदद ली थी। पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल की। खुद एसपी ने वन दरोगा से कुरेद-कुरेद कर पूछताछ की तो उसने हकीकत उगल दिया। 05 अगस्त की रात करीब 11 बजे गोरखपुर में तैनात वन दरोगा अजब सिंह चौधरी ने डायल 112 नंबर पर सूचना दिया कि महुली क्षेत्र के मैंनसिर के पास अपाची सवार दो बदमाशों ने गले से सोने की चेन, अंगूठी और सीयूजी मोबाइल लूट लिया। वह गोरखपुर से बाइक से जौनपुर जिले के जौनपुर देहात थाना क्षेत्र के अपने गांव माधोपट्टी जा रहे थे। बदमाश उनके साथ लूट की वारदात कर भाग गए। लूट की सूचना पर प...