नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसने अदालत में चल रहे मुकदमों से बचने के लिए खुद को आधिकारिक दस्तावेजों में मृत घोषित करवा लिया था। आरोपी की पहचान बाहरी दिल्ली के मुंगेशपुर निवासी वीरेंद्र विमल के रूप में हुई है, जिस पर सेंधमारी, चोरी और अवैध हथियार रखने के कई मामले दर्ज हैं। डीसीपी (क्राइम) आदित्य गौतम के अनुसार, आरोपी ने दिल्ली नगर निगम के नाम से 24 अगस्त 2021 की तारीख वाला नकली मृत्यु प्रमाण पत्र हासिल किया था। इसके आधार पर अदालत में चल रहे उसके मामलों की कार्यवाही समाप्त करा दी गई। हालांकि, क्राइम ब्रांच ने 'क्राइम कुंडली बायोमेट्रिक डेटाबेस और 'फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम से डिजिटल सत्यापन किया तो उसकी असलियत उजागर हो गई। पुलिस ने आरोपी को य...