फतेहपुर, नवम्बर 12 -- फतेहपुर। अवैध मोरंग परिवहन के भ्रष्टाचार के खुलासे के बाद अफसरों में खलबली मच गई। जिले के थरियांव और रायबरेली के लालगंज थाने में दर्ज हुई एफआईआर में अफसरों के नामजद होने के बाद उनके फोन बंद हो गए हैं। लोकेटरों ने भी फोन बंद कर लिया है। लोकेटरों की धरपकड़ के लिये पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। लेकिन अधिकांश लोकेटर भूमिगत हो गए हैं। एसटीएफ की इस कार्रवाई ने न सिर्फ खनन और परिवहन विभाग बल्कि पुलिस तंत्र तक को हिला कर रख दिया है। विभागीय अफसरों के नाम सामने आने के बाद कई दफ्तरों में सन्नाटा पसरा है। सूत्रों के मुताबिक, कार्रवाई की खबर फैलते ही कई अधिकारियों ने अपने उच्चाधिकारियों से संपर्क साधा और सफाई देने में जुट गए। वहीं, जिन विभागों के नाम एफआईआर में दर्ज हैं, वहां मातहतों को सावधानी से बोलने की हिदायत दी गई है। पुलिस ...