सिद्धार्थ, दिसम्बर 12 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु ने बीएड परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग पर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों में बीएड सत्र 2024-25 के दौरान नकल के मामलों में पकड़े गए कुल 79 परीक्षार्थियों की विस्तृत जांच के बाद अलग-अलग स्तर पर निर्णय लिया गया है। सिद्धार्थ विवि की ओर से जांच में 32 छात्र-छात्राओं को गंभीर दोषी पाए जाने पर उनका वर्तमान सत्र का परीक्षाफल निरस्त कर दिया गया है। साथ ही इन्हें अगले परीक्षा सत्र 2025-26 में भी शामिल होने से वंचित कर दिया गया है, जो कि विश्वविद्यालय द्वारा अपनाई गई सबसे कठोर कार्रवाई में से एक है। वहीं 36 परीक्षार्थियों को दोषी मानते हुए समिति ने उनका परीक्षा परिणाम (2024-25) निरस्त करने का निर्णय लि...