वाराणसी, सितम्बर 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। डीपीएच उपकेंद्र के लाइनमैन मनोज प्रजापति की करंट से मौत के बाद एसडीओ जितेंद्र प्रसाद और जेई पंकज जायसवाल के निलंबन पर जेई संगठन में आक्रोश है। संगठन पदाधिकारियों ने मंगलवार को सिगरा स्थित सर्किल कार्यालय-प्रथम का घेराव किया। अधीक्षण अभियंता का चार्ज देख रहे अधिशासी अभियंता आरबी शर्मा के न मिलने पर वे कार्यालय के सामने ही पांच घंटे प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि मुख्य अभियंता और अधिशासी अभियंता जेई संगठन के पदाधिकारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। संगठन के अध्यक्ष मनीष राय ने कहा कि संगठन के सचिव और जेई प्रमोद कुमार का निलंबन गलत है। केंद्रीय संगठन के विशेष आमंत्रित सदस्य अवधेश मिश्रा ने कहा कि जेई सत्येंद्र कुमार गुप्ता का भी निलंबन बिना जांच-पड़ताल के किया गया। पूर्वांचल सचिव नीरज बिंद ने कहा क...