अमरोहा, अगस्त 24 -- भाई को धमकी देने के आरोपी पर कार्रवाई न होने से नाराज युवती ने रविवार को कोतवाली में हंगामा किया। बाद में वह कोतवाली में धरना देकर बैठ गई। प्रभारी निरीक्षक पर अपशब्द प्रयोग करने का आरोप लगाया। पुलिस में काफी देर तक हड़कंप मचा रहा। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर सुल्तानठेर निवासी ममता राणा अपनी दो बड़ी बहनों के संग रविवार दोपहर कोतवाली पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल अपने कार्यालय में मौजूद थे। तीनों बहनों ने प्रभारी निरीक्षक के कार्यालय में प्रवेश किया। इसके कुछ देर बाद ममता शोर मचाती हुई बहनों के संग बाहर निकल गई। प्रभारी निरीक्षक पर अभद्रता करते हुए अपशब्द प्रयोग करने का आरोप लगाया। इसके बाद ममता कोतवाली परिसर में धरना देकर बैठ गई। वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। ममता ने बताया कि संभ...