बाराबंकी, सितम्बर 19 -- बाराबंकी। रंजिश में एक व्यक्ति घर में घुसकर मारपीट की गई। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे हौसले बुलंद आरोपियों ने धारदार हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया। पीड़ित ने भाग कर जान बचाई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। रामनगर थाना के लोहटी पसई गांव निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र सत्रोहन ने बताया कि पुरानी रंजिश में विपक्षी अरविंद गौतम पुत्र जुनीराम, प्रमोद पुत्र सत्यनाम, राजेश पुत्र कीढ़ी, सालिकराम पुत्र रामफेर, अनंतराम पुत्र रामफेर, शिवदास पुत्र गंगाराम व बृजलाल पुत्र मुनीराम नौ सितंबर को उसके घर में घुसकर गालियां दीं और धारदार हथियार भी लहराए। महिलाओं से हाथापाई सूचना पर जब पीड़ित घर पहुंचा तो उसके साथ मारपीट गई। पीड़ित का आरोप है कि उसने जब घटना की तहरीर पुलिस को दी लेकिन को...