मैनपुरी, नवम्बर 7 -- घिरोर। क्षेत्र के ग्राम ओय में मंदिर के सामने खूंटा व नांद गाड़े जाने को लेकर हुए विवाद में कार्रवाई न होने से ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया। शुक्रवार सुबह 10 बजे से पीड़ित परिवार भूख हड़ताल पर बैठ गया। मामले में एक सप्ताह पूर्व लेखपाल अनुराग यादव व उपनिरीक्षक श्यामवीर सिंह ने मौके पर जाकर जांच की थी। इस दौरान मंदिर के सामने लगे खूंटे व नांद हटाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन खूंट नहीं हटाए गए। भूख हड़ताल पर बैठे हरिभजन सिंह ने बताया कि शिव मंदिर का निर्माण उनके परिवार द्वारा सार्वजनिक पूजा-अर्चना के लिए कराया गया था, जहां ग्रामीण नियमित रूप से पूजा करते हैं। ग्रामीण लालसिंह, मोनू, विनय कुमार, जयविंद, गोविंद ने एसडीएम प्रसून कश्यप से शिकायत की थी कि गांव का ही रामब्रेश मंदिर के सामने जानवर बांध रहा है। कार्रवाई न होने से...